Movie prime

तेज प्रताप यादव के साथ वाराणसी के एक होटल प्रबंधन ने की बदसलूकी, मंत्री ने दर्ज करवाई शिकायत

 

बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ वाराणसी के एक होटल प्रबंधन ने बदसलूकी की और उन्हें सामान सहित बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद तेजप्रताप यादव ने सिगरा पुलिस को होटल मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के आने के बाद होटल मैनेजमेंट तेज प्रताप को मनाने में जुट गया, लेकिन वह पुलिस को शिकायत पत्र सौंप वहां से चले गए.

bihar minister tej pratap yadav hotel misbehaved in varanasi । वाराणसी में  होटल वाले ने आधी रात में तेज प्रताप का सामान कर दिया बाहर, सड़कों पर भटकते  रहे बिहार के मंत्री -

बता दें तेज प्रताप यादव शुक्रवार को वाराणसी के एक होटल के कमरे में ठहरे हुए थे, जबकि बगल के कमरे में उनके निजी सहायक और सुरक्षाकर्मी ठहरे हुए थे. वहीं शुक्रवार को काशी दर्शन के बाद देर रात को जब तेज प्रताप होटल लौटे तो देखा उनका सामान होटल के रिसेप्शन काउंटर पर रखा हुआ है. होटल पहुंचने पर पता चला कि उनका कमरा किसी और को अलॉट कर दिया गया है. होटल मैनेजर ने उनका कमरा बिना सूचना के जबरन खाली करवा दिया. सारा सामन निकालकर रिसेप्शन पर रखवा दिया. जिसके बाद तेज प्रताप के निजी सहायक ने इस संबंध में सिगरा थाने में होटल संचालकों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. फ़िलहाल पुलिस की टीम होटल पहुंचकर होटल प्रबंधक से पूछताछ सहित आगे की कार्रवाई में जुट गई.

Bihar Politics: Lalu Prasad Yadav Son Tej Pratap Yadav Angry, Said- Time  Has Come, Even Hell Will Not Be Destined Ann | Bihar Politics: किस पर भड़के  लालू के लाल तेज प्रताप