आसमानी कहर से पति पत्नी समेत तीन की मौत
Jul 14, 2023, 14:07 IST

बिहार में मानसून की दस्तक के साथ ही वज्रपात की चपेट आने से मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के बावजूद बारिश के दौरान लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं जिसके कारण असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं। पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव की है, खेत में काम कर रहे पति-पत्नी पर आसमानी कहर टूटा। और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं गुरुवार की शाम ही चकाई प्रखंड क्षेत्र में भी वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।