Movie prime

नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में अब 29 नवंबर को होगी सुनवाई, कोर्ट ने पासपोर्ट जमा करने का दिया आदेश

 

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले की गुरुवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां कोर्ट में आरोपियों की तरफ से चार्जशीट की स्क्रूटनी करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की गई. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें समय देते हुए अगली सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तारीख मुकर्रर की गई. 

लैंड फाॅर जाॅब्स मामलाः कोर्ट ने लालू, राबड़ी से पासपोर्ट जमा कराने को कहा

वैसे रिपोर्ट्स के अनुसार कोर्ट ने सुनवाई के दौरान  सभी आरोपियों को अपना पासपोर्ट अदालत में जमा करने का आदेश दिया है. बिना कोर्ट के आदेश के कोई भी आरोपी विदेश नहीं जा सकेंगे. मामले में आरोपी राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती समेत अन्य अब कोर्ट से आदेश मिलने के बाद ही विदेश जा सकेंगे. आरोपियों ने कोर्ट से समय मांगा इसपर कोर्ट ने अगली तारिख निर्धारित कर दी. इस मामले पर अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी.

बता दें पिछली सुनवाई के दौरान लालू परिवार की ओर से पेश वकील ने कोर्ट से अनुरोध किया था कि लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती को व्यक्तिगत पेशी से छूट दी जाए. इस पर दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट ने उनके अनुरोध को स्वीकार लिया था. इसलिए आज की सुनवाई में लालू यादव परिवार के कोई सदस्य उपस्थित नहीं थे.