Movie prime

मोतिहारी : स्कूल की आड़ में चल रहा था साइबर ठगी का अड्डा, हथियार समेत 5 अपराधी गिरफ्तार

मोतिहारी के चांदमारी इलाके में पुलिस ने एक कथित स्कूल की आड़ में संचालित हो रहे साइबर अपराध के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने पांच शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 29 लाख से अधिक भारतीय रुपये, 99 हजार से ज्यादा नेपाली मुद्रा, 24 मोबाइल फोन, 7 लैपटॉप, दो देसी कट्टे, नोट गिनने की मशीन, कई लग्जरी गाड़ियां, पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड, एक डायरी समेत कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में चांदमारी का सुमित सौरभ, रघुनाथपुर निवासी संजीव कुमार और सुनील कुमार श्रीवास्तव, पश्चिम चंपारण का पप्पू कुमार और राजा बाजार का दीपांशु पांडेय शामिल हैं। वहीं इस गिरोह का सरगना सत्यम सौरभ अभी भी फरार है। उसके साथियों आयुष, यश और अंश कुमार की भी तलाश जारी है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

एसपी स्वर्ण प्रभात के मुताबिक यह गिरोह लोगों को ऑनलाइन झांसे में लेकर उनके बैंक खातों से रकम निकालता था और उसे क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से वैध रूप में बदल देता था। इनके पास जिन वाहनों का इस्तेमाल किया गया, उन सभी की नंबर प्लेट में 8055 अंक दर्ज थे, जिसे वे 'डिजिटल बॉस' का प्रतीक मानते थे।

इस ऑपरेशन में नगर थाना, रघुनाथपुर, रक्सौल और हरैया समेत कई थानों की पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया। एसपी खुद इस छापेमारी अभियान की अगुवाई कर रहे थे। इस सफलता पर साइबर थाना प्रभारी को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।

News Hub