5 राज्यों के 17 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, दरभंगा समेत बिहार के आधा दर्जन जिलों में रेड
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को 5 राज्यों के 17 ठिकानों पर छापा मारा है. इन राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गोवा और पंजाब शामिल हैं. भारत में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को लेकर ये छापेमारी चल रही है. 17 ठिकानों में से 12 बिहार में, 2 उत्तर प्रदेश में और 1-1 मध्यप्रदेश, पंजाब और गोवा में हैं.
आपको बता दें कि बिहार के दरभंगा में उर्दू बाजार में डेन्टिस्ट डॉ सारिक रजा और शंकरपुरा गांव में महबूब के घर पर रेड मारी गई है. वहीं, मोतिहारी के चकिया में PFI के सदस्य सज्जाद के घर टीम पहुंची. सज्जाद पिछले 14 महीनों से दुबई में रहकर नौकरी कर रहा है. टीम ने छापेमारी के दौरान सज्जाद का आधार ,पैन कार्ड समेत अन्य कागजात अपने साथ ले गई है.
वैसे बता दें इसके पहले NIA की टीम PFI संगठन से जुड़े सदस्यों को पिछले महीने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी. वहीं PFI पर प्रतिबंध लगने के बाद NIA उससे जुड़े लोगों की तलाश में कई बार मोतिहारी आ चुकी है.