नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, कुल 25 एजेंडे पर लगी मुहर

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो है. इस बैठक में कुल 25 एजेंडे पर मुहर लगी है. नीतीश कैबिनेट ने पंचायती राज विभाग में 675 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है. वहीं शिक्षक बहाली नियमावली में बदलाव किया है. सरकार ने बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 के संशोधन को स्वीकृति दी है. नियमावली में संशोधन के बाद अब दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी बिहार में शिक्षक बन सकेंगे. सरकार ने बिहार में शिक्षक बनने के लिए अब बिहार का स्थाई निवासी होने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है.
नीतीश कैबिनेट ने राज्य के 8 जिलों अररिया, अरवल, नवादा, मधुबनी, लखीसराय, वैशाली, कटिहार और सीतामढ़ी में 520 आसन वाले एक एक अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए 370 करोड़ 82 लाख 24 हजार की स्वीकृति दी है. कृषि विभाग के भूमि संरक्षण निदेशालय पटना के अधीन विभिन्न कोटि के 151 नए पदों के सृजन की मंजूरी दी गई है. बिहार में पर्यटकों को आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड परिसर एवं सुल्तान पैलेस की भूमि पर पांच सितारा होटल के निर्माण एवं संचालन की स्वीकृति दी गई है.