Movie prime

बिहार में ओमिक्रोन का विस्फोट, IGIMS में मिले एक साथ 2 दर्जन से अधिक संक्रमित

 

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से आ रही है। बिहार में एक साथ ओमिक्रोन के 27 मरीज मिले हैं। पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। यहां एक साथ 32 सैंपल की जांच हुई, जिनमें से 27 ओमिक्रोन के मरीज मिले हैं। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में ओमिक्रोन के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि यह खबर ऐसे वक्त में आ रही है जब राज्य में कोरोनी की तीसरी लहर के तहत मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 

गौरतलब है कि राज्य में आज एक बार फिर से बड़ी तादाद में नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है वह चिंताजनक हैं। राज्य में शनिवार को कुल 4526 नए कोरोना से संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं इतनी बड़ी तादाद में ओमिक्रोन के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में है।   

RJD के ऑफर पर JDU का जवाब, कहा- BJP के साथ है अटूट संबंध!- https://newshaat.com/bihar-local-news/jdus-reply-on-rjds-offer-said-there-is-an-unbreakable-relat/cid6199107.htm