पटना: तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवक को कुचला, मौके पर मौत, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
पटना के नौबतपुर में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों नीतीश कुमार और पप्पू सिंह को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे और नौबतपुर-फुलवारी मार्ग को जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही नौबतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया गया है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दियारा के महंगु पुर निवासी नीतीश कुमार अपनी बाइक से नौबतपुर आ रहे थे। इसी दौरान वाजिदपुर के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक ने नीतीश कुमार को कुचल दिया। वहीं पप्पू सिंह सड़क से गुजर रहे थे। वो भी ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी देते हुए नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि लोगों को समझा-बूझकर मामला शांत कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन की भी तलाश की जा रही है।