Movie prime

आनंद मोहन की रिहाई मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

 

सुप्रीम कोर्ट में पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर आज शुक्रवार (3 नवंबर) को सुनवाई होगी. गोपालगंज के डीएम रहे जी कृष्णैय्या की पत्नी उमा ने शीर्ष अदालत में यह याचिका दायर की थी. उसके बाद अब आज इस मामले में सुनवाई होगी. अगर आज सुप्रीम कोर्ट रिहाई के आदेश को गलत करार देती है तो आनंद मोहन के दोबारा जेल जाने की नौबत आ सकती है. 

आनंद मोहन फिर जा सकते हैं जेल, जी कृष्णैया की पत्नी की याचिका पर सुप्रीम  कोर्ट में आज अहम सुनवाई - anand mohan may be go to jail again important  hearing today

आपको बता दें कि नीतीश सरकार ने इसी साल अप्रैल में जेल नियमावली में संशोधन किया था, जिसके बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ था. आनंद मोहन की रिहाई के फैसले की चौतरफा आलोचना हुई थी लेकिन राज्य सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया था. वहीं बिहार सरकार के फैसले के विरोध में गोपालगंज के डीएम रहे जी कृष्णैय्या की पत्नी उमा ने शीर्ष अदालत में यह याचिका दायर की थी.