लालू परिवार में गूंजी किलकारी, तेजस्वी यादव बने पिता, रोहिणी आचार्य ने रखा ख़ास नाम
May 27, 2025, 11:36 IST

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घर नन्हा मेहमान आया है। उनके घर बेटे का जन्म हुआ है, जिससे पूरा लालू परिवार खुशियों से झूम उठा है। इस शुभ समाचार के सामने आते ही राजद समर्थकों और कार्यकर्ताओं में भी उत्साह की लहर दौड़ गई है। तेजस्वी यादव ने खुद इस खुशी को सोशल मीडिया के ज़रिए साझा किया, जिसके बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।
'जूनियर टूटू' नाम से नवजात का स्वागत
राजद नेता और तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने नवजात शिशु को ‘जूनियर टूटू’ का नाम दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक वीडियो साझा किया, जिसमें तेजस्वी अपने पिता लालू प्रसाद यादव को यह खुशखबरी देते नजर आते हैं। वीडियो में तेजस्वी कहते हैं, “पापा, बेटा हुआ है, पोता आपको।” लालू यादव समेत पूरा परिवार इस पल को बेहद खुशी से मना रहा है।
आज हमारे परिवार के घर - आँगन में नए नन्हे सदस्य बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी पधारे हैं .. प्रिय भाभी राजश्री - भाई तेजस्वी, लाडली कात्यायनी के साथ - साथ हमारे पूरे परिवार व् समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार को हार्दिक बधाई 🎊🎉
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 27, 2025
हमारे परिवार में यूँही खुशियाँ आती रहें और पापा - माँ… pic.twitter.com/Jvu04UGsTr

मीसा भारती और अन्य नेताओं ने दी बधाई
राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव को बेटे के जन्म पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “ईश्वर इस नन्हें फूल को ढेर सारा प्यार, स्वास्थ्य और सुख दे।” अन्य राजद नेताओं और समर्थकों ने भी इस शुभ अवसर पर तेजस्वी और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं और इस खास मौके को मिलकर मनाया।