बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 21 जुलाई से संभावित, अंतिम कार्यकाल में नीतीश सरकार कर सकती है बड़ी घोषणाएं

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 21 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। हालांकि इस पर अभी मंत्रिमंडल की अंतिम स्वीकृति नहीं मिली है, लेकिन विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार यह सत्र 25 जुलाई तक चल सकता है।
इस बार मानसून सत्र का आयोजन पांच दिनों के लिए प्रस्तावित है। इस दौरान नीतीश सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को सदन में प्रस्तुत कर सकती है। इसके अलावा अनुपूरक बजट भी पेश किए जाने की संभावना है। चूंकि यह सत्र मौजूदा विधानसभा का अंतिम सत्र माना जा रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं, जिनका असर आगामी चुनाव पर पड़ सकता है।
यह सत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी विधानसभा सत्र हो सकता है। अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, इसलिए माना जा रहा है कि शीतकालीन सत्र नई सरकार के तहत आयोजित होगा।
विपक्ष उठाएगा कानून व्यवस्था, बेरोजगारी जैसे मुद्दे
विपक्ष भी इस सत्र में सरकार को कठघरे में खड़ा करने की रणनीति बना रहा है। कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, रोजगार और युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा जाएगा। चूंकि यह सत्र चुनाव से ठीक पहले हो रहा है, ऐसे में राजनीतिक गरमाहट साफ देखी जा सकती है।

बताते चलें कि बजट सत्र जहां फरवरी से मार्च के बीच एक महीने तक चला था, वहीं यह मानसून सत्र मात्र पांच दिनों का होगा। पहले दिन पारंपरिक रूप से शोक प्रस्ताव और अध्यक्ष का अभिभाषण होगा, जिससे कामकाजी दिन घटकर चार रह जाएंगे। इसी को लेकर विपक्ष सत्र की अवधि को लेकर भी सरकार को घेर सकता है।