Movie prime

जेल में बंद पति को देखते ही पत्नी की हो गई मृत्यु, 9 महीने की थी गर्भवती

 

जेल में बंद पति को देखकर उसकी पत्नी को ऐसा सदमा लगा कि उसकी मौत हो गई. यह मामला बिहार के भागलपुर का है. मंगलवार को महिला अपने पति से मिलने के लिए भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा पहुंची थी. पति से मुलाकात के दौरान पत्नी ने जैसे ही पति का चेहरा देखा तो वह गिरकर बेहोश हो गई. परिजन अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वैसे महिला 9 महीने की प्रेग्नेंट थी, इसी महीने उसकी डिलीवरी होने वाली थी. 

Bihar News: Wife Went to Meet Her Husband in Bhagalpur Jail Death After Shocked ann Bihar News: जेल में पति से मिलने गई थी गर्भवती पत्नी, सलाखों में सुहाग को देख हुई बेहोश, सदमा लगने के बाद मौत

आपको बता दें कि मृत महिला की पहचान घोघा थाना क्षेत्र के जनीडीह निवासी गोविंद कुमार उर्फ गुडडू की पत्नी पल्लवी कुमारी (24) के रूप में हुई है। दोनों ने 2 साल पहले लव मैरिज की थी. मामले को लेकर महिला के देवर विक्की यादव ने बताया कि करीब एक साल पहले पास के ही विनोद यादव से ज़मीन को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोविंद (गुड्डू) को धारा 307 के तहत जेल भेज दिया.

मंगलवार दोपहर पल्लवी अपने पति से मुलाकात के लिए जेल गई थी. पति के काफी दिन से जेल में रहने के कारण पल्लवी सदमे में रहने लगी थी. जेल में पति को देखते ही वह चक्कर खाकर गिर गई. परिजन फौरन उसे मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पल्लवी के गर्भ में 9 महीने का बच्चा भी था. डॉक्टर ने डिलीवरी की तारीख 27 जून दी थी.

पति को देखते ही पत्नी की मौत, दो साल पुरानी Love Story का अंत - Pregnant  wife died while meeting husband in bhagalpur central special jail lclg