Movie prime

विश्व आयुर्वेद परिषद् के द्वारा- 2024 मे होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय, कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति को आमंत्रित करने का निर्णय

Report: Dhiraj Sinha (Gaya)
 

गया में शुक्रवार को विश्व आयुर्वेद परिषद् के केंद्रीय सचिव वैद्य शिवादित्य ठाकुर, बिहार इकाई संरक्षक वैद्य प्रजापति त्रिपाठी ,स्वामी राघवेंद्रचार्य त्रिदंडी आर्युवेद महाविद्यालय के सचिव स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी की उपस्तिथि में फरवरी- 2024 में अयोजित होने वाले विश्व आयुर्वेद परिषद् द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई.

gg

फरवरी- 2024 में अयोजित होने वाले विश्व आयुर्वेद परिषद् द्वारा होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को आमंत्रित करने के साथ साथ अन्य मुख्य बिंदुओं पर विचार किया गया. इस कार्यक्रम में स्वामी राघवेंद्रचार्य त्रिदंडी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शशिकांत, निदेशक डॉ. वशिष्ठ पांडेय, डॉ. रविकांत तिवारी, शासकीय निकाय से प्रो. विश्वनाथ सिंह , प्रदुम्न सिंह उपस्थित रहे। बैठक महाविद्यालय में संपन्न हुआ. बैठक के बाद उपस्थित सभी आगंतुक सूर्यकुण्ड स्थित श्री रामानुजम मठ में आकर भगवान श्री लक्ष्मी नारायण के दर्शन किए. सभी उपस्थित अतिथियों को स्वामी जी ने अंग्वस्त्र एवं श्री विष्णु पद चिन्ह देकर सम्मानित भी किया.