अभिनेत्री अमीषा पटेल के चेक बाउंस मामले का हुआ निपटारा, शिकायतकर्ता ने केस लिया वापस, जानें
फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस मामले का निपटारा मध्यस्थता के जरिये हो गया है। शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह ने अपना केस वापस ले लिया है। 3 मार्च को दोनों पक्षों के बीच समझौते की पेशकश हुई थी, जिसे झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की पहल पर अंजाम दिया गया। समझौते के अनुसार, 2.75 करोड़ रुपये की राशि पांच किस्तों में लौटाने का करार हुआ था, जिसे अमीषा पटेल ने तय समय पर अजय कुमार सिंह को लौटा दिया।
गौरतलब है कि मामला 'देशी मैजिक' नामक फिल्म बनाने के नाम पर शुरू हुआ था, जब फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह से अमीषा पटेल ने ढाई करोड़ रुपये लिए थे। न तो फिल्म बनी और न ही अमीषा ने पैसे वापस किए। जब अजय कुमार सिंह ने पैसों की मांग की, तो अमीषा ने दो चेक दिए जो बाउंस हो गए। इसके बाद 2018 में अजय कुमार सिंह ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। 7 अप्रैल 2023 को कोर्ट ने अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया, और 17 जून 2023 को उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर जमानत ले ली थी।