बिहार में सरकार बदली लेकिन लुटेरों के हौसलें बुलंद, महागठबंधन की आखिरी और NDA की शुरुआती एक महीने में हाल जस के तस

बिहार(Bihar) में लुटेरों के हौसलें काफी बुलंद हैं. लुटेरे जमकर कानून की धज्जियाँ उड़ाते दिख रहे हैं. इनके निशाने पर मुख्य रूप से बैंक और ज्वेलरी शॉप(jewellery shop) है. इसके अलावे भी यह कई जगह लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. साल 2024 के दो महीने ही अभी गुजरे हैं जिसमें कई जगहों से लूट के मामले सामने आ चुके हैं, यह रुकने के बजाय बढ़ते जा रहे हैं. बिहार में पिछले एक महीने से सरकार बदली लेकिन हालात जस के तस है. जनवरी बिहार में महागठबंधन की सरकार का आखिरी महिना था. वहीं फरवरी एनडीए सरकार का पहला महिना रहा. जिसमें लूट की घटनाएं पहले की तरह ही होती रही. महागठबंधन सरकार पर जंगराज लाने का आरोप लगता रहता था लेकिन आंकड़ें यह कह रहे कि स्थिति वैसी ही बनी हुई है जैसे पहले थी. लूट की कहानी सभी जगह एक जैसी ही दिखी है. लुटेरे हथियार लेकर दिनदहाड़े हथियार का डर दिखाकर पैसे लूटते हैं और फरार हो जाते हैं.
जनवरी महीने में हुई लूट
28 जनवरी(january) से पहले तक बिहार में महागठबंधन की सरकार थी. इस दौरान भी बैंक और ज्वेलरी शॉप लूट ले कई मामले सामने आए. सिर्फ जनवरी महीने की ही बाटी करें तो राजधानी पटना से लेकर अन्य जिलों में लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया.

23 जनवरी को बिहार के अररिया से बैंक में लूट का मामला सामने आया था. घटना अररिया शहर के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक की थी. जहां बैंक में छह की संख्या में हथियार के साथ लुटेरे पहुंचे थे. हथियार के बल पर लुटेरों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया. वे करीब 90 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए इस दौरान 2 राउंड फायरिंग की. 6 फरवरी को सभी लुटेरों को पुलिस ने धर दमोचा.
18 जनवरी को सहरसा में लुटेरों ने गैस एजेंसी के वेंडर से दिनदहाड़े हजारों रुपए लूट लिए थे. लूटपाट का विरोध करने पर लुटेरों ने वेंडर को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. घटना सदर थाना क्षेत्र के सुलिन्दाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई थी. जहां लुटेरों ने वेंडर कारी यादव राजा ऑटो पर गैस सिलेंडर डिलीवरी करने जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने वेंडर से हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दी. 32 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए और गोलीमार कर वेंडर को घायल भी कर दिया.
13 जनवरी को मुंगेर के नया राम नगर थाना क्षेत्र के नौआगढ़ी स्थित पूजा ज्वेलरी शॉप से लुटेरों ने लाखों रूपये के सोने चांदी के आभूषण की लूट कर फरार हो गए थे. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पाया की दो नकाबपोश लुटेरे रात के समय पहले दुकान के बाहर लगे कैमरा को तोड़ा फिर कैमरा को तोड़ने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया
6 जनवरी को पटना के बिहटा थाना इलाके के श्रीरामपुर टोला में स्थित महिंद्रा फाइनेंस बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. करीब 7 से 8 की संख्या में हथियार लेकर लूटेरे महिंद्रा फाइनेंस बैंक में घुस गए और कर्मियों को बंधक बना लिया. लूटेरे करीब 10 लाख की लेकर फरार हो गए.
5 जनवरी को पटना के खुशरूपुर इलाके के एक ज्वेलरी शॉप को लुटेरों ने निशाना बनाया था. लुटेरों ने अलंकार ज्वेलर्स में घुसकर 20 लाख के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिया। इस दौरान जब दुकान के मालिक राजू ने विरोध किया तो अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की और पिस्टल के बट से सिर फोड़ दिया.
4 जनवरी को पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के पास रेफरल अस्पताल की एएनएम सुलेखा कुमारी बिहटा स्थित एसबीआई के मेन शाखा से 2 लाख रुपये निकालकर अस्पताल की ओर जा रही थी तभी ब्लॉक के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार दो लुटेरे ने थैले में रखे 2 लाख कैश छिन लिया.
फरवरी महीने में हुई लूट
बिहार में 28 जनवरी को सरकार बदल गई. महागठबंधन की सरकार गिर गई और एनडीए सरकार का शपथग्रहण हुआ. बिहार में एनडीए सरकार भी अपना एक महिना पूरा हो चुका है. लेकिन लुट के मामलों में कमी नहीं हुई है.
28 फरवरी को समस्तीपुर से बड़ी लूट की घटना सामने आई. रिलायंस ज्वेलरी शॉप के शोरूम में घुसे हथियारबंद लुटेरों ने करीब दो करोड़ के आभूषण लूट कर फरार हो गए. शाम आठ बजे जब शोरूम बन्द हो रहा था इसी बीच 6 से 7 की संख्या में आए अपराधी हथियार लहराते हुए अंदर घुस गए और करीब 20 मिनट तक सभी कर्मियों को पिस्टल के नोक पर लेकर कीमती आभूषण लूट लिए. इस दरम्यान लूट का विरोध करने वाले कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई.
28 फरवरी को छपरा के श्रीनंदन पथ पर राजेंद्र सरोवर स्थित एक डायग्नोसिटक सेंटर में लुटेरों ने जमकर लूटपाट की . लुटेरों ने डायग्नोसिटक सेंटर के सभी कर्मियों को बंधक बना लिया और करीब 6 लाख रुपए और कर्मियों के गहने लूटकर फरार हो गए.
27 फरवरी को जहानाबाद में दिनदहाड़े लुटेरों ने एक पशु कारोबारी से हथियार के बल पर सात लाख रुपए लूट लिए. विरोध करने पर एक व्यापारी को पिस्टल की बट से मार कर घायल कर दिया.
23 फरवरी को मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लुटेरे हथियार के साथ घूसे. लुटेरों ने ग्राहकों के साथ भी लूटपाट की और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इस दौरान अपराधियों ने बैंक में तैनात गार्ड को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
22 फरवरी को बधन बैंक की फारबिसगंज शाखा से फुलकाहा बंधन बैंक ब्रांच के शाखा प्रबंधक अपने तीन सहयोगियों के साथ बारह लाख रूपया लेकर टाटा इंडिगो कार से संध्या के समय फुलकाहा ब्रांच जा रहे थे. तभी रामपुर ओभर बीज के आगे पावर हाउस के पास एन एच 57 पर बाईक सवार लूटेरों के द्वारा कार को ओभर टेक कर रूपया से भरा बैग लूट कर फरार हो गये थे. जिन्हें 28 फरवरी को पुलिस ने पकड़ भी लिया.
17 फरवरी को पटना के गौरीचक थाना इलाका स्थित मां शीतला ज्वेलरी शॉप में लूट की बड़ी वारदात को लुटेरों ने अंजाम दिया है. हथियार के दम पर करीब 5 लाख रुपये जेवरात की लूट कर फरार होगा.
16 फरवरी को मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर महाबीर चौक के पास दो बाइक पर सवार चार लूटेरों ने हथियार के बल पर एसबीआई सीएसपी संचालक से पांच लाख ग्यारह हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे.लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक को पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया था.
15 फरवरी को मधुबनी के खजौली थाना क्षेत्र के सुक्की गांव की एक स्वर्ण कारोबारी के घर घुसे लुटेरे लाखों का आभूषण लूट कर फरार हो गए थे. विरोध करने पर स्वर्ण कारोबारी और उसके बेटे को गोली मारकर घायल भी कर दिया था.
13 फरवरी को नवादा में कूरियर डिलीवरी पार्टनर डेल्हीवरी के कंपनी के वेयरहाउस में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. वेयरहाउस के कार्यालय से लुटेरों ने हथियार के बल पर 2 लाख 18 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.
9 फरवरी को गया के खिजरसराय स्थित एक फाइनेंस कंपनी को भी लुटेरों ने निशाना बनाया. जहां दो बाइक पर सवार 4 अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचे और कार्यालय खुलते ही वहां के कर्मचारी और गार्ड को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया और 8 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.
9 फरवरी को बेगूसराय में बैंक ऑफ इंडिया से कैश निकालकर कोर्ट परिसर में जब अधिवक्ता अशोक राय लौट रहे थे. इसी दौरान उनके पास रखे 1 लाख रुपये को लुटेरों से लूट लिया.
3 फरवरी को रोहतास में एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में लुटेरे पीएनबी के सीएसपी केंद्र में पहुंचे थे. यहां पहुंचने के बाद अपराधियों ने पिस्टल तान दी और काउंटर में रखे दो लाख 70 हजार रूपये लूटकर मौके से फरार हो गये.
1 फरवरी को रोहतास के सासाराम में गल्ला कारोबारी राम शंकर राय 4 लाख 30 हजार रुपये लूट कर लुटेरे फरार हो गए. दरअसल राम शंकर राय पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान लुटेरों ने इन्हें बाइक में टक्कर मार दी और उन्हें गिरा दिया। जिसके बाद उनसे रुपए का बैग छीन कर भाग निकले.