बिजली का पोल गिरने से दो की मौत, एक घायल, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

Jahanabad: इस वक़्त की बड़ी खबर जहानाबाद से आ रही है, जहां हुलासगंज थाना क्षेत्र के जारु गांव के खेत में काम कर रहे मजदूरों के ऊपर हाई टेंशन बिजली का पोल टूटकर गिर गया। जिसके कारण एक बच्चे समेत एक वयक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया है।
मृतकों की पहचान ननेसर मांझी और 10 वर्षीय बच्चे आकाश कुमार के रूप में की गई है। जबकि घायल मजदूर विनय मांझी बताया जा रहा है। इस घटना के बाद परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। और बताया कि गांव के मोती महतो के खेत में धान रोपाई को लेकर धान के पौधे उखाड़ने गए थे। इसी दौरान खेत में खड़े 11 हजार हाई टेंशन बिजली का पोल टूटकर अचानक गिर गया। तार में बिजली प्रवाहित होने के कारण ननेसर मांझी और आकाश कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि विनय मांझी गंभीर रूप से झुलस गए।

ग्रामीणों के सहयोग से घायल मजदूर को आनन-फानन में हुलासगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही घोसी के माले विधायक रामबली सिंह यादव मौके पर पहुंच गए और घटना का जायजा लिया। विधायक ने बताया कि बहुत ही दुःखद घटना हुई है। इसका जिम्मेदार बिजली विभाग है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनो शवो को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। और मामले की छानबीन करने में जुट गई है।