मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से प्रेरित फिल्म ‘भक्षक’ का टीजर रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगी कहानी

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड पर प्रेरित फिल्म ‘भक्षक’ का टीजर रिलीज रिलीज कर दिया गया है. ये क्राइम ड्रामा फिल्म 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. जिसमें मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड से प्रेरित कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर एक खोजी पत्रकार की भूमिका में दिखेंगी. जो महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों की हकीकत का पर्दाफाश करेंगी.
ऐसा है टीजर
टीजर में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को वैशाली सिंह नाम की एक खोजी पत्रकार के किरदार में दिख रही हैं. जो मुनव्वरपुर नाम के एक जगह में चल रहे एक चाइल्ड सेंटर होम में बच्चियों के साथ कुछ गलत हो रहा है इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है. छोटी-छोटी बच्चियों के अधिकार की लड़ाई किस तरह से वैशाली सिंह लड़ेंगी और कैसे एक बड़े अपराध का उजागर दुनिया के सामने करेंगी ये फिल्म में में दिखाया जाएगा.

फिल्म में इन अभिनेताओं का भी है अहम किरदार
'भक्षक' में भूमि के अलावा संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर अहम रोल में हैं। इस फिल्म को गौरी खान और गौरव वर्मा ने प्रोड्यूस किया है. वहीं निर्देशन पुलकित का है। बता दें, पुलकित ने इससे पहले तीन फिल्मों - 'डेढ़ बिगहा जमीन', 'मरून' (2016) और 'रोर' (2014) का निर्देशन किया है. भूमि पेडनेकर द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया है.
ये है मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड
दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर में चल रहे एक चाइल्ड सेंटर होम को लेकर साल 2018 में बड़ा खुलासा हुआ था. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुंबई की एक टीम द्वारा 2018 में एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति का सर्वेक्षण किया गया था। इसी संस्था द्वारा मुजफ्फरपुर में बालिका गृह का संचालन किया जा रहा था। एनजीओ और बालिका गृह का सर्वेसर्वा ब्रजेश ठाकुर था। सर्वेक्षण के बाद टिस की टीम ने मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपा था। रिपोर्ट में कहा गया कि बालिका गृह में बहुत सारी गड़बड़ियां हैं। वहां रहने वाली लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़ण किया जाता है. जिसके बाद हुई जाँच में परत दर परत इस कांड का उजागर हुआ. पता चला कि सेंटर होम में रहने वाली बच्चियों को नशीली दवाईयां देकर उनका यौन शोषण किया जा रहा था.