सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए बड़ी खबर! RSMSSB ने निकाली बम्पर वैकेंसी
Updated: Feb 17, 2024, 17:51 IST

सरकारी नौकरी करने के इक्छुक लोगों के लिए बेहतरीन मौका। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने क्लर्क पद के लिये 4197 वैकेंसी निकाली है। इसमें से जूनियर असिस्टेंट के लिए 3552 पद और लोअर डिविजन क्लर्क के लिए 645 पद आरक्षित हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू हो होगी। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं/DOEACC द्वारा संचालित ‘ओ’ या उच्च स्तरीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम/ कंप्यूटर सर्टिफिकेट आदि भी होना चाहिए। इसके लिए 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। ऊपरी आयु में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। आवेदन करने से पहले योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले।
