कोरोना का खतरा अब भी जारी, दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार हुये संक्रमित

लंबे अंतराल के बाद भी कोरोना वायरस का खतरा अभी तक खत्म नहीं हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। इसी बीच खबर आई है कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। WHO ने सिफारिश की है कि उच्चतम जोखिम वाले समूहों के लोगों को उनकी आखिरी खुराक के 12 महीने के भीतर कोविड-19 वैक्सीन मिलनी चाहिए।
हर सप्ताह 1700 लोगों की जान ले रहा कोरोना वायरस
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानकारी दी है कि कोविड-19 अभी भी दुनिया भर में प्रति सप्ताह लगभग 1,700 लोगों की जान ले रहा है। WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयसुस ने वैक्सीन कवरेज में गिरावट पर चेतावनी दी है। संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मृत्यु की निरंतर संख्या के बावजूद, डेटा से पता चलता है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और 60 से अधिक उम्र के लोगों के बीच टीका कवरेज में गिरावट आई है, जो सबसे अधिक जोखिम वाले समूहों में से दो हैं।"

नये वेरिएंट का खतरा
बताया जा रहा है कि FLiRT और FluQE नाम के नए COVID वेरिएंट उच्च दर से फैल रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है।