Movie prime

देवघर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन, सस्ते दरों पर मिलेंगी दवाइयां।

 
देवघर के एम्स अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत दस हज़ारवां केंद्र खोला जाएगा। गुरूवार को प्रधानमंत्री द्वारा इसका ऑनलाइन  उद्घाटन

देवघर के एम्स अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत दस हज़ारवां केंद्र खोला जाएगा। गुरूवार को प्रधानमंत्री द्वारा इसका ऑनलाइन  उद्घाटन किया जाएगा। आपको बता दें कि यह जान औषधि दस हज़ार से 25 हज़ार तक बढ़ाने के परियोजना का हिस्सा है।  इस जन औषधि केंद्र के खुलने से गरीबों को दवाइयां सस्ते दर पर मिलेंगी। दवाइयों पर तकरीबन 50 से 90 फीसदी छूट मिलेगी। इसके साथ ही यहाँ कुल 1600 श्रेणी की दवाइयां उपलब्ध होंगी, इसके अलावा करीब 900 शल्य चिकित्सा की सामग्री भी उपलब्ध होंगी। साथ ही एम्स के चिकित्सकों द्वारा लिखी गयी दवाइयों की भी पूरी श्रंखला मौजूद होगी।  

आपको सूचित कर दें कि कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे मौके पर मौजूद रहेंगे। सांसद निशिकांत दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा पीएम जन औषधि केंद्र का उद्घाटन होने के बाद सस्ती दर पर जन औषधि केंद्र से दवाइयां मिलनी शुरू हो जाएगी।

इससे एम्स में इलाज कराने आने वाले गरीब लोगों को लाभ मिलेगा। एम्स में 2021 से ओपीडी की सेवा चल रही है। जल्द ही इमरजेंसी सेवा भी शुरू होने वाली है। इसकी भी तैयारी चल रही है।