Movie prime

रेलवे की 6 मिनट की लापरवाही से हुआ हादसा, 3:39 पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, 3:45 पर हावड़ा-मुंबई मेल टकराई

आज सुबह 3:45 बजे झारखंड के जमशेदपुर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिसमें 12810 मुंबई-हावड़ा मेल पहले से पटरी से उतरी मालगाड़ी से टकरा गई। इस टक्कर के बाद मेल ट्रेन की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए।

इस दुर्घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि 3:33 बजे मालगाड़ी ने बड़ाबांबू रेलवे स्टेशन पार किया था। इसके बाद, 3:39 बजे मालगाड़ी की 20वीं बोगी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के ड्राइवर ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी, लेकिन इससे पहले कि कोई कार्रवाई होती, 3:45 बजे हावड़ा-मुंबई मेल वहां से गुजरी और डिरेल हुई मालगाड़ी से टकरा गई। यदि समय रहते एक्शन लिया गया होता, तो इस हादसे से बचा जा सकता था।

रेलवे ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं, गंभीर रूप से घायल 6 यात्रियों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।

दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे थी। डाउन लाइन पर पहले से ही एक मालगाड़ी पटरी से उतरी हुई थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। इस हादसे के कारण अपलाइन पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है।