रांची में पुलिस पर हमला, एक जवान घायल

राजधानी रांची में सोमवार को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर कुछ युवकों ने अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक युवक को रोक लिया, जिससे मामला तूल पकड़ गया। घटना स्थल पर कुछ अन्य युवक भी इकट्ठा हो गए और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसी दौरान एक युवक ने अपनी कलाई का कड़ा उतारकर एक सिपाही पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। पुलिसकर्मी ने खुद को बचाने के लिए डंडे से जवाबी कार्रवाई की।
लेकिन माहौल और बिगड़ गया जब एक दूसरा युवक पुलिस से भिड़ गया और मारपीट करने लगा। तभी एक अन्य युवक ने नीचे से पत्थर उठाकर पीछे से एक सिपाही के सिर पर वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से वह पुलिसकर्मी मौके पर ही गिर पड़ा और तड़पने लगा।
हमले के बाद सभी आरोपी युवक वहां से भाग निकले। जानकारी के मुताबिक, हमलावरों में से एक युवक टेम्पो चालक है और पुलिस ने उसका टेम्पो जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है और घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
