बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली 4000 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने शानदार अवसर प्रदान किया है। बैंक ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के तहत 4000 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर 11 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पहले से जारी है।
पात्रता और आयु सीमा
-आवेदकों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।
-आरक्षित श्रेणियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
-उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क

-सामान्य (UR), ईडब्ल्यूएस, ओबीसी: ₹800
-एससी, एसटी, महिला उम्मीदवार: ₹600
-पीडब्ल्यूबीडी (दिव्यांग उम्मीदवार): ₹400
चयन प्रक्रिया
-ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षा
-दस्तावेज़ सत्यापन
-राज्यवार भाषा दक्षता परीक्षा
मासिक वजीफा
-मेट्रो/शहरी शाखाओं के लिए: ₹15,000 प्रति माह
-ग्रामीण/अर्ध-शहरी शाखाओं के लिए: ₹12,000 प्रति माह
सरकारी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।