Movie prime

झारखंड के रास्ते बिहार पहुंचा रहे थे शराब, सुचना मिलने पर पुलिस ने धर दबोचा

बिहार में शराबबंदी के बाद झारखंड के कई रास्तों से होकर शराब बिहार में प्रवेश कर रही है। पलामू के शराब तस्कर शराब बड़ी संख्या में बिहार भेजने के फिराक में थे। रविवार की रात शराब को बिहार पहुंचाया जाना था लेकिन इसके पहले ही बिहार पुलिस को इसकी भनक लग गई और शाम में ही लाखों रुपए का अवैध शराब जब्त कर लिया गया।

जानिए कौन था मास्टरमाइंड

शराब छतरपुर थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में लल्लू यादव के घर में छिपाकर रखा गया था। बिहार पुलिस ने छतरपुर पुलिस की मदद से कार्रवाई की। शराब की तस्करी में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया। जिसमें मास्टरमाइंड लल्लू यादव फरार है।

पुलिस ने की गिरफ्तारी

गिरफ्तार होने वालों में लल्लू यादव का बेटा, भाई और एक ड्राइवर शामिल है। छापेमारी में लल्लू यादव के घर से 345 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, शराब से भरा हुआ एक कंटेंनर और दो पिकअप वाहन बरामद किया गया है। गौरतलब हो कि शराब तस्करी का मास्टर माइंड लल्लू यादव दो साल पहले वर्ष 2021 के सितंबर माह में पकड़ा गया था। उस वक्त भी बिहार पुलिस ने पलामू पुलिस की मदद से लल्लू यादव के घर से 22 हजार चार सौ लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया था। करीब एक करोड़ मूल्य का स्प्रिट शराब बनाने के लिए रखा गया था। जेल से छूटने के बाद फिर से लल्लू शराब की तस्करी में लग गया।