Movie prime

दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर निष्क्रियता का आरोप, भाजपा ने साधा गोपाल राय पर निशाना

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार और खासकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पर प्रदूषण नियंत्रण को लेकर गंभीरता न दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गोपाल राय के लिए प्रदूषण का मुद्दा केवल सुर्खियों में बने रहने का जरिया बन गया है।
सचदेवा ने बताया कि गोपाल राय ने अगले 15 दिनों के लिए प्रदूषण कम करने हेतु पांच कार्य सुझाए हैं, जिनमें से पराली जलने पर रोक ही एकमात्र प्रभावी उपाय हो सकता है। लेकिन, इस पर भी कोई ठोस कदम उठाने में सरकार असफल रही है।
उन्होंने कहा कि आई.ए.आर.आई. के आंकड़े हों या सुप्रीम कोर्ट में विभिन्न राज्यों द्वारा प्रस्तुत किए गए आंकड़े, सभी इस बात की पुष्टि करते हैं कि उत्तर भारत, खासकर दिल्ली में वायु प्रदूषण का मुख्य कारण पंजाब में पराली जलाना और दिल्ली की जर्जर सड़कों की धूल है। सचदेवा ने कहा कि गोपाल राय इन विषयों पर कुछ नहीं बोलते क्योंकि ये दोनों मुद्दे आम आदमी पार्टी की पंजाब और दिल्ली सरकार से जुड़े हैं।
सचदेवा ने यह भी आरोप लगाया कि गोपाल राय दिवाली के पटाखों को प्रदूषण का कारण बताकर सनातन धर्म पर हमला कर रहे हैं, जबकि किसी भी वैज्ञानिक डेटा से यह सिद्ध नहीं हुआ है कि सर्दियों के प्रदूषण का प्रमुख कारण पटाखे हैं।
दिल्ली की बदहाल सड़कों को प्रदूषण का बड़ा कारक बताते हुए उन्होंने कहा कि गोपाल राय सड़कें सुधारने की बजाय "रोड लाइट ऑन, इंजन ऑफ" जैसे आयोजनों पर पैसा बर्बाद कर रहे हैं। इसके अलावा, सचदेवा ने दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार बस और ऑटो सेवा की अविश्वसनीयता को दूर किए बिना लोगों पर सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का दबाव बना रही है।
सचदेवा ने सुझाव दिया कि दिल्ली सरकार बयानबाजी से परे हटकर अपनी पंजाब सरकार पर पराली जलने पर रोक लगाने का दबाव बनाए, जिससे प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में सार्थक कदम उठाए जा सकें।