सीता सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा

झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं में सियासी हमले तेज हो गए हैं। जामताड़ा से कांग्रेस के प्रत्याशी इरफान अंसारी द्वारा बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन पर की गई टिप्पणी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। इरफान अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने सीता सोरेन को "रिजेक्टेड माल" कहकर उनका अपमान किया है।
वहीं सीता सोरेन ने इस पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि इरफान अंसारी ने इस बार सारी मर्यादाएं तोड़ दी हैं। उन्होंने इरफान से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग करते हुए चेतावनी दी, "अगर माफी नहीं मांगी तो उग्र विरोध के लिए तैयार रहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की भाषा ने महिलाओं में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है और इरफान जैसे नेताओं को सत्ता से हटाने का समय आ गया है।

वीडियो को काट-छांट कर पेश किया गया : इरफान अंसारी
इरफान अंसारी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके बयान को भाजपा और सीता सोरेन द्वारा गलत तरीके से पेश किया गया है। उनका कहना है कि वीडियो में उन्होंने सीता सोरेन का नाम नहीं लिया, लेकिन वीडियो को क्रॉप कर उनके खिलाफ झूठी बातें फैलाई जा रही हैं।
भाजपा का पलटवार
इस विवादित बयान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की है कि वह इरफान अंसारी को गठबंधन से बाहर करें। इसके साथ ही भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें इरफान अंसारी को चुनाव प्रक्रिया से रोकने और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गई है।