PLFI के दो गुटों में खूनी संघर्ष, आपसी मुठभेड़ में दो नक्सलियों की मौत

पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की सीमा पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई (PLFI) के दो गुटों के बीच आपसी मुठभेड़ में दो नक्सलियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान परवेल सांडी पूर्ति और आशिक तांती के रूप में हुई है। यह मुठभेड़ फूलझरी नदी के किनारे बंदगांव और मुरहू इलाके की सीमा पर हुई। गोलीबारी की सूचना मिलने पर पश्चिमी सिंहभूम पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों नक्सलियों के शव बरामद किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दौरान पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें एक देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और लेवी वसूली की रसीदें बरामद हुईं।
दोनों नक्सलियों का था आपराधिक इतिहास
पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि यह मुठभेड़ संगठन के आंतरिक विवाद के कारण हुई। पुलिस के अनुसार, मृतक नक्सली लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे। परवेल सांडी पूर्ति बंदगांव के माईलडीह का रहने वाला था और उसके खिलाफ थाना में तीन गंभीर मामले दर्ज थे। इन मामलों में धारा 332, 384, 385, 414, 120B और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। आशिक तांती मुरुमबुरु, बंदगांव का निवासी था, और उस पर भी 17 सीएलए व आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज थे।

संगठन में फूट के चलते हुई मुठभेड़
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीएलएफआई के अंदर कुछ नक्सली एक अलग गुट बनाने की कोशिश कर रहे थे, जिससे संगठन में तनाव बढ़ गया था। इसी विवाद ने मुठभेड़ का रूप ले लिया। पुलिस का कहना है कि ऐसे आंतरिक टकराव पहले भी होते रहे हैं, लेकिन यह घटना संगठन के भीतर गहरी फूट को उजागर करती है।
तलाशी अभियान में मिले हथियार और दस्तावेज
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान बरामद सामान में शामिल हैं:
-एक देसी पिस्टल और मैगजीन
-12 बोर की दो गोलियां
-एक जिंदा कारतूस
-तीन मोबाइल फोन
-पीएलएफआई की लेवी रसीदें
-काले रंग का बैग
-402 रुपये नकद
इस घटना के बाद से इलाके में पुलिस की निगरानी और कड़ी कर दी गई है