बोकारो : BSL के जनरल मैनेजर के पिता की नृशंस ह'त्या, इलाके में दहशत

बोकारो स्टील सिटी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीएसएल के महाप्रबंधक विनय सिंह के 85 वर्षीय पिता कलिका राय की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। उनका शव को-ऑपरेटिव कॉलोनी के मकान संख्या 192ए में नग्न अवस्था में मिला, जिससे सनसनी फैल गई है। सिर पर गहरे घाव के निशान हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या लोहे की रॉड या किसी भारी वस्तु से की गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सिटी डीएसपी आलोक रंजन खुद घटनास्थल पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच के आधार पर इसे हत्या का मामला बताया। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल से अहम सुराग जुटाए हैं।

जांच में पता चला है कि वारदात के समय कलिका राय अकेले घर पर थे। पुलिस आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक कोई कैमरा नहीं मिला, जिससे जांच में मुश्किलें आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि मृतक के तीन बेटे हैं—एक लोहांचल में, दूसरा सेक्टर-6 के मालती रेजिडेंसी में और तीसरा किसी शैक्षणिक काम से शहर से बाहर गया हुआ था। कलिका राय को इलाके में एक शांत, सरल और सामाजिक व्यक्ति के रूप में जाना जाता था।
इस क्रूर हत्या ने पूरे मोहल्ले में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है और हर पहलू से मामले की गहनता से जांच की जा रही है।