Movie prime

बोकारो : डीवीसी पावर प्लांट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक यूनिट बंद

बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट पावर प्लांट में आज सुबह टरबाइन फ्लोर के नीचे स्थित एचटी पैनल में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी। इस वजह से एक यूनिट बंद करना पड़ा। शॉर्ट सर्किट के चलते पैनल पूरी तरह जलकर खाक हो गया और बिजली उत्पादन बाधित हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट पावर प्लांट के टरबाइन फ्लोर के नीचे लगभग साढ़े 3 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद एचटी पैनल के वन बीबी बोर्ड में हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ फायर विंग को बुलाया गया, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक पैनल और बोर्ड पूरी तरह से जल चुके थे।

घटना के समय यूनिट से लगभग 350 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था, लेकिन आग के कारण इलेक्ट्रिकल सिस्टम फेल हो गया और यूनिट ट्रिप कर गई। प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है और प्रभावित यूनिट को जल्द से जल्द फिर से चालू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

News Hub