चाईबासा: फरार 21 में से 4 बाल कैदी लौटे, अन्य की तलाश जारी
Apr 2, 2025, 13:39 IST

चाईबासा के सम्प्रेषण गृह से फरार हुए 21 बाल कैदियों में से 4 बाल कैदी मंगलवार देर रात तक लौट आए। इनमें से तीन बाल कैदी अपने घर पहुंचने के बाद परिजनों की समझाइश से वापस बाल सुधार गृह आए, जहां उनके माता-पिता ने उन्हें अधिकारियों के हवाले कर दिया। वहीं, एक अन्य बाल कैदी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद उसे दोबारा सुधार गृह भेज दिया गया। खबर लिखे जाने तक बाकी फरार बाल कैदियों की तलाश जारी है, और पुलिस उनकी धरपकड़ के लिए सक्रिय रूप से अभियान चला रही है।