Movie prime

चाईबासा पुलिस ने तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार, IED बलास्ट की घटना थे शामिल

चाईबासा पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। तीनों नक्सलियों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वे अपने घर आये थे। गिरफ्तार नक्सलियों में टोंटो थाना क्षेत्र के हस्पी टोला निवासी देबाय पूर्ति उर्फ लेगेसी पूर्ति, हुसीपीनिवासी जुरिया बढांदा उर्फ माटा बढांदा और गोईलकेरा थाना क्षेत्र स्थित बोईपाईससांग निवासी लेबिया बोर्डपाई के नाम शामिल हैं। बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुईड़ा के सृजन कोचा के रास्ते में 12 सितंबर को सीआरपीएफ जावनों के लिए ट्रैक्टर से सामग्री ले जाने के क्रम में आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल थे। इस ब्लास्ट में ट्रैक्टर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था और  खलासी की मृत्यु हो गयी थी। 

चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य डेबाय पुरती उर्फ लेगेसे पुरती, जुरिया बहांदा उर्फ माटा बांदा और लेबिया बोईपाई चाईबासा रेंगड़ा स्थित अपने घर आये हुए हैं। जो कई नक्सली घटनाओं में सम्मिलित हैं। जिन्हें तत्काल छापामारी करने पर गिरफ्तार किया जा सकता है एवं उनसे माओवादी से संबंधित बहुत सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सूचना पर चाईबासा एसपी ने एक संयुक्त टीम गठित कर छापामारी का निर्देश दिया। इसके बाद छापेमारी टीम दुसीपी गांव में पहुंचकर तीनों नक्सली को गिरफ्तार किया। पकड़ाये नक्सलियों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार करते हुए पिछली कई माओवादी घटनाओं में सम्मिलित होने की बात बतायी। उनकी निशानदेही पर पुलिस को लक्षित कर नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आइईडी बनाने का सामान बरामद किया गया।