चम्पाई सोरेन के पास है पर्याप्त सुरक्षा बल और वाहन : पुलिस मुख्यालय
Sep 25, 2024, 20:02 IST
आज पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन की सुरक्षा में कटौती संबंधी खबर मीडिया माध्यमों में प्रसारित की गई है। उक्त के संबंध में विस्तृत विवरणी देते हुये कहना है कि चम्पाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार की सुरक्षा में उनके सुरक्षा श्रेणी के अनुरूप ही सुरक्षा उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री झारखण्ड रहते हुये चम्पाई सोरेन "जेड प्लस" (ए०एस०एल० सहित) श्रेणी के लिए अनुमान्य थे। वर्तमान में चंपाई सोरेन "जेड प्लस" ( ए०एस०एल० रहित ) श्रेणी से आच्छादित हैं। ए०एस०एल० रहित जेड प्लस सुरक्षा के अनुरूप चंपाई सोरेन के पास अनुमान्य से अधिक सुरक्षा बल उपलब्ध है, जिसकी विवरणी इस प्रकार है :-
विशेष शाखा से अंगरक्षक -06
सरायकेला-खरसावाँ से अंगरक्षक-05
सरायकेला-खरसावाँ से-17
( पूर्व मुख्यमंत्री आवास सुरक्षा, राँची) जैप -01, डोरण्डा, राँची से-09
(पायलट एवं स्कोर्ट)
सरायकेला-खरसावाँ से-14
(पूर्व मुख्यमंत्री आवास सुरक्षा, जिलिंगगोड़ा)
राँची से (पूर्व मुख्यमंत्री आवास सुरक्षा, राँची)-12
कुल-63
अतः हेमंत सोरेन, के साथ कुल 63 पुलिस पदाधिकारी / कर्मी, अत्याधुनिक हथियार यथा - ए0के0-47, इंसास राईफल, पिस्टल, एल०एम०जी०, मेटल डिटेक्टर, वायरलेस सेट एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं। इसके अतिरिक्त चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन के पास 02 अंगरक्षक एवं चंपाई सोरेन के सलाहकार धर्मेन्द गोस्वामी उर्फ चंचल गोस्वामी के पास 03 अंगरक्षक एवं 01/04 आवास गार्ड उपलब्ध है। कुल मिलाकर 63+02+08 = 73 सुरक्षा बल एवं 05 ड्राइवर भी प्रतिनियुक्ति है । अतः कल 73 + 05 = 78 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी की प्रतिनियुक्ति है I
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के उपरान्त चम्पाई सोरेन के पास कुल - 07 वाहन
➤ Fortuner- 03
> Scorpio -01
➤ B.P. Safari 01
> Gypsy-02
कुल - 07 वाहन
उल्लेखनीय है कि इनमें से 03 Fortuner एवं 01 Scorpio मुख्यमंत्री सुरक्षा के कारकेड का हिस्सा है, जो चंपाई सोरेन के मुख्यमंत्री रहते हुये उनके साथ उपलब्ध था। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के उपरान्त भी उक्त 04 गाड़ियों जो मुख्यमंत्री कारकेड का हिस्सा है और किसी परिस्थिति में कारकेड से अन्यत्र और कहीं प्रतिनियुक्त नही होना चाहिए, वह भी चंपाई सोरेन के साथ प्रतिनियुक्त था। इन चारों गाड़ियों को मुख्यमंत्री कारकेड हेतु वापस मंगाया गया है एवं वर्तमान में चम्पाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार के साथ (1) B.P. Safari 01 (2) Gypsy 02 (3) Jammer Scorpio - 01 एवं ( 4 ) Innova - 01 कुल - 05 वाहनों की प्रतिनियुक्ति है।
अतः “जेड प्लस” (ए०एस०एल रहित) सुरक्षा श्रेणी से आच्छादित पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के पास पर्याप्त सुरक्षा बल एवं वाहन उपलब्ध है एवं मिडिया में चल रही खबर भ्रामक है ।