छतरपुर : जौरा में स्टोन माइंस के पास दो हाइवा में लगाई आग, एक आरोपी हिरासत में
May 28, 2025, 11:49 IST

पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जौरा गांव में मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने उत्पात मचाते हुए स्टोन माइंस के पास खड़े दो हाइवा वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और जांच में तेजी लाई गई। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि देर रात लगभग आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी स्टोन माइंस के समीप पहुंचे और वहां मौजूद ड्राइवर के साथ मारपीट की। अन्य कर्मचारियों को भी जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद अपराधियों ने माइंस परिसर में खड़े दो हाइवा वाहनों में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर छतरपुर थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह एक सुनियोजित आपराधिक वारदात है और इसके पीछे एक नया उभरता गिरोह सक्रिय हो सकता है। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर छापेमारी की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक घटनास्थल छतरपुर थाना से लगभग 14-15 किलोमीटर दूर है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि स्टोन माइंस संचालक या हाइवा मालिक को पूर्व में किसी नक्सली या आपराधिक संगठन से धमकी नहीं मिली थी। पीड़ित की ओर से थाने में लिखित शिकायत दी जा रही है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।