Movie prime

वज्रपात ने छीना जांबाज़ अफसर, नक्सल ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ जवान शहीद

झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ डटे सीआरपीएफ को एक गहरा आघात पहुंचा है। सारंडा के जंगलों में अभियान पर निकले 26 बटालियन के सेकंड-इन-कमांड अधिकारी एम. प्रबो सिंह की आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई। सीआरपीएफ की ओर से उनकी शहादत की पुष्टि की गई है। प्रबो सिंह मणिपुर के रहने वाले थे और हाल ही में कुछ महीने पहले ही उनकी नियुक्ति झारखंड में हुई थी। जिन अफसरों का नक्सल भी कुछ नहीं बिगाड़ पाए, उन्हें प्रकृति की मार ने छीन लिया।

बालिवा जंगल में हुआ हादसा
गुरुवार को चाईबासा के बालिवा क्षेत्र में जब सीआरपीएफ की टीम तलाशी अभियान में जुटी थी, तभी अचानक मौसम बिगड़ा और तेज गर्जना के साथ बिजली गिर पड़ी। इस घटना में सीआरपीएफ के दो अधिकारियों समेत चार जवान झुलस गए।

घटना के बाद मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने घायलों को प्राथमिक इलाज दिया। सभी को रेस्क्यू कर जंगल से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल अफसरों और जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया। वहां ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान एम. प्रबो सिंह की मौत हो गई।

झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में सीआरपीएफ 26 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट सुधीर मंडल समेत अन्य दो जवान शामिल हैं, जिनका इलाज अब रांची में चल रहा है।