Movie prime

Dhanbad: ACB की टीम ने अंचल कर्मी को तीन हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ धर-दबोचा

 

धनबाद जिले के तोपचांची में अंचल कर्मचारी को घूस लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार एसीबी ने यहां के प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अंचल कर्मचारी को तीन हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा है। आरोपी के घर की भी तलाशी ली जा रही है। घर से क्या चीजें बरामद हुई हैं, फिलहाल एसीबी टीम ने इसका खुलासा नहीं किया है। बता दें कि एसीबी ने छह सितंबर को झुमरी तिलैया सिटी मैनेजर को 25 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा था। और इससे पहले 12 जुलाई को सरायकेला के गम्हरिया अंचल के अमीन को 10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा था।