Movie prime

धनबाद: चिरकुंडा में युवक की धारदार हथियार से ह*त्या, जांच में जुटी पुलिस

धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है। रामनवमी की रात कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के नए प्रशासनिक भवन के पीछे एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान करीब 35 वर्षीय कुंदन रवानी के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हनुमान मंदिर के समीप रामनवमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रसाद वितरण और वाद्य यंत्रों के बीच माहौल भक्तिमय था। इसी दौरान कुंदन रवानी भी वहां पहुंचा और कार्यक्रम में भाग लिया। लेकिन कार्यक्रम समाप्ति के बाद कुछ लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

जिसके बाद कुंदन को गंभीर हालत में एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है ताकि फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा सके।

सूत्रों के अनुसार, कुंदन पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका था और कुछ माह पहले ही रिहा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और घटना से जुड़ी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश में लगी है।