Movie prime

रिम्स हॉस्टल की तीसरी मंजिल से डॉक्टर ने युवती के साथ लगाई छलांग, जांच में जुटी पुलिस

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में एक दर्दनाक घटना घटित हुई है। रविवार रात डॉक्टर आकाश भेंगरा की हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई, जबकि उनके साथ एक युवती, पल्लवी, भी छत से गिरी, जिसका इलाज अभी जारी है।

रिम्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात हॉस्टल के पास किसी के जोर से गिरने की आवाज सुनाई दी। जब सभी डॉक्टर बाहर निकले, तो उन्होंने देखा कि डॉक्टर आकाश और उनकी दोस्त पल्लवी जमीन पर गिरे हुए थे। मौके पर मौजूद गार्ड्स और डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। हालांकि डॉक्टरों के सारे प्रयासों के बावजूद, वे डॉक्टर आकाश भेंगरा को नहीं बचा सके। तीसरी मंजिल से गिरने के कारण डॉक्टर आकाश को कई गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। वहीं, पल्लवी का इलाज रिम्स के ट्रामा सेंटर में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनके कंधे में गंभीर चोट आई है, लेकिन उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।