डुमरी उपचुनाव: 6 उम्मीदवारों के बीच होगी जंग, प्रचार अभियान तेज
डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मी तेज हो गयी है। सोमवार को नाम वापसी की तरीख खत्म होने के बाद अब मैदान में सिर्फ 6 उम्मीदवार शेष रह गये हैं। वहीं सभी राजनीतिक पार्टी के नेता चुनाव प्रचार को लेकर मैदान में उतर रहे हैं। जहां एक ओर जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी के लिए सीएम हेमंत सोरेन खुद ही चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं तो वहीं एनडीए उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरी आजसू पार्टी की यशोदा देवी के पक्ष में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं वर्तमान विधानसभा के इस छठे उपचुनाव में पार्टी के जगरनाथ महतो की राजनीतिक विरासत को बचाने की भी चुनौती है, इसीलिए सीएम हेमंत सोरेन स्वयं चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। वहीं चुनाव प्रचार के पहले दिन एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी डुमरी में 2 जनसभा को संबोधित करेंगे. संकल्प यात्रा के दौरान ही बाबूलाल मरांडी सुबह 11:30 बजे नवाडीह में और दोपहर 2 बजे धावातांड में चुनावी सभा करेंगे।
उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी आवंटित
बता दें कि इस उपचुनाव में 8 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था। लेकिन 2 उम्मीदवारों बैजनाथ महतो और लैलुन निशा ने अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद डुमरी उपचुनाव की जंग में अब केवल 6 उम्मीदवार शेष रह गए हैं। इस सीट पर हो रहे किसी भी चुनाव में यह सबसे कम उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होने जा रहा है। सोमवार को नाम वापसी के बाद बचे 6 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया गया। चुनाव में जेएमएम उम्मीदवार बेबी देवी को तीर कमान, आजसू पार्टी उम्मीदवार यशोदा देवी को केला , AIMIM उम्मीदवार अब्दुल मोमिन रिजवी को पतंग के अलावा तीन निर्दलीय उम्मीदवार कमल प्रसाद साहू को सेब, नारायण गिरी को अलमारी और रोशन लाल तुरी को बाल्टी चुनाव चिह्न मिला है।
सीएम की कई रैलियां और जनसभा
बताया जा रहा है दो हफ्ते तक चलने वाले चुनाव प्रचार में सीएम की कई रैलियां और जनसभा हो सकती है साथ ही पार्टी उनके रोड शो की भी तैयारी में जुटी है। पार्टी नेता भी कहते हैं कि चूंकि सीएम पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं और गठबंधन का चेहरा भी, इसलिए उन्हें आगे रखकर ही चुनाव लड़ रही है। डुमरी विधानसभा अंतर्गत आने वाले तीनों प्रखंडों नवाडीह, डुमरी और चंद्रपुरा में सीएम का चुनावी कार्यक्रम तय किया जा रहा है।
दूसरी जीत हासिल करने का प्रयास
उपचुनाव में लगातार दूसरी जीत हासिल करने के प्रयास में जुटी आजसू पार्टी ने भी अपनी चुनावी रणनीति रामगढ़ उपचुनाव की तरह रखने का फैसला किया है। पार्टी रैली और सभा की जगह डोर टू डोर अभियान पर फोकस करने की तैयारी में है। डुमरी विधानसभा क्षेत्र के सभी 70 पंचायतों में पार्टी की पहुंच को बढ़ाने का भी प्रयास करेगी।