गोड्डा और देवघर में कई जगहों पर ED व IT की रेड

शराब कारोबारियों पर आईटी की टीम अब नकेल कसना शुरु कर दी है। जमीन और शराब कारोबार से जुड़े लोगों के घर पर देवघर और गोड्डा में आईटी डिपार्टमेंट ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) और आयकर विभाग की टीम ने सोमवार सुबह से ही चारुशीला ट्रस्ट की जमीन और शराब कारोबार को लेकर देवघर और गोड्डा में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम सोमवार सुबह गोड्डा में कारोबारी मुकेश बजाज समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर पहुंची और छापेमारी शुरू की। वहीं देवघर में उमाशंकर सिंह, संजय मालवीय, महेश लाठ समेत कई अन्य लोगों के ठिकाने पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। धनबाद और पटना इनकम टैक्स टीम के नेतृत्व में छापेमारी शुरू हुई है।
बता दें कि योगेंद्र तिवारी को बीते दिनों केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने गिरफ्तार किया था और उसके बाद से रिमांड पर लेकर लगातार उससे ईडी पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ के क्रम में ही उसके कई अन्य सहयोगियों के नाम ईडी की जानकारी में आए हैं, जिसके बाद आज सुबह से ही विभिन्न ठिकानों पर आईटी छापेमारी कर रहा है।