विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने DGP अनुराग गुप्ता को हटाया
Oct 19, 2024, 16:43 IST
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता को हटा दिया है। साथ ही चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को अविलंब नये डीजीपी को नियुक्त करने का आदेश दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुराग गुप्ता की जगह अनिल पालटा या प्रशांत सिंह के हिस्से ये जिम्मेदारी आ सकती है। गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले रांची के डीसी और बोकारो के एसपी का तबादला किया था। अब गृह विभाग नये डीजीपी को लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी कर सकता है।