लातेहार : सलैया जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत दो ढेर

लातेहार जिले के सलैया जंगल में शुक्रवार की रात पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में संगठन के शीर्ष कमांडर पप्पू लोहरा समेत दो नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। पलामू रेंज के डीआईजी वाई.एस. रमेश ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में अभी भी सघन तलाशी अभियान जारी है।
सूत्रों के अनुसार, लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को खुफिया तंत्र से यह जानकारी मिली थी कि जेजेएमपी का एक दस्ता सलैया जंगल के आसपास डेरा डाले हुए है। जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेरते हुए अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया।

करीब आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जेजेएमपी के शीर्ष सरगना पप्पू लोहरा और उसके एक अन्य साथी को ढेर कर दिया गया। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस दौरान घटनास्थल से हथियार और नक्सली साहित्य भी जब्त किया गया है।
गौरतलब है कि जेजेएमपी संगठन लंबे समय से लातेहार सहित आसपास के इलाकों में सक्रिय था और फिरौती, रंगदारी समेत कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है। बीते कुछ महीनों से पुलिस इस संगठन पर शिकंजा कस रही थी और यह मुठभेड़ उसी अभियान का हिस्सा मानी जा रही है।
डीआईजी रमेश ने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में पूरी मुस्तैदी के साथ गश्त कर रहे हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैनात हैं। मुठभेड़ के बाद आसपास के जंगलों में भी छापेमारी अभियान जारी है ताकि कोई नक्सली फरार न हो सके।