Movie prime

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की तबीयत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी, प्रधानमंत्री ने फोन पर ली जानकारी

 

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की सेहत में अब सुधार हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर उनकी तबीयत की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ने चंपाई सोरेन को तीन बार कॉल किया था, लेकिन अनजान नंबर दिखने के कारण उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद बीजेपी कार्यालय से जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री का फोन आया था, जिसे उठाकर बात कर लें। इसके बाद चंपाई सोरेन ने उन्हें कॉल बैक कर अपनी सेहत के बारे में बताया।

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद संभावना है कि चंपाई सोरेन आज जामताड़ा जा सकते हैं। गौरतलब है कि कल उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके चलते उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज हुआ, और उनकी सेहत में तेजी से सुधार हुआ। इसी के चलते उनका साहिबगंज दौरा रद्द कर दिया गया था।