बोकारो एयरपोर्ट से लेकर सिंचाई और सुरक्षा तक, भाजपा नेता ने राज्यपाल को सौंपा 11 सूत्रीय मांग पत्र
Jun 2, 2025, 19:59 IST

रांची: बोकारो में नव निर्मित एयरपोर्ट को चालू करने समेत कई जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कुमार अमित ने सोमवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से राजभवन, रांची में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए राज्य सरकार की निष्क्रियता पर चिंता जताई।
एयरपोर्ट के परिचालन में हो रही देरी को लेकर अमित ने बताया कि राज्य सरकार की उदासीनता के चलते आम लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं और इससे क्षेत्र के विकास पर भी प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि इस दिशा में तत्परता से कार्रवाई की जाए।
इसके अलावा ज्ञापन में उन्होंने निम्नलिखित अहम माँगों को शामिल किया:
बोकारो समेत राज्य के ग्रामीण इलाकों में नल-जल योजना को बजट की कमी के बावजूद समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
कब्रिस्तानों की बाड़बंदी कर जमीन पर अवैध कब्जा रोकने के उपाय किए जाएं, जिससे सांप्रदायिक तनाव को टाला जा सके।

महिला होमगार्ड जवानों को ड्यूटी में 50% आरक्षण के साथ-साथ ट्रैफिक और सुरक्षा ड्यूटी में तैनात करने का सुझाव दिया गया।
अंतरधार्मिक विवाहों में जिला अधिकारी की अनुमति को अनिवार्य बनाने की सिफारिश की गई।
नगर निकाय चुनाव जल्द कराने की मांग रखी गई।
सेल से विस्थापित 20 गांवों को पंचायत का दर्जा देने की मांग भी ज्ञापन में शामिल रही।
पिण्ड्रजोड़ा सहित राज्य में नए प्रखंड बनाने और
चास प्रखंड के कई पंचायतों में इजरी नदी से सिंचाई व्यवस्था विकसित करने की मांग की गई।
बोकारो में ठेका मजदूरों के लिए ESIC हॉस्पिटल की स्थापना की जरूरत को भी प्रमुखता से रखा गया।
राज्यपाल गंगवार ने इन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि जनहित के इन मुद्दों को लेकर सरकार के समक्ष पहल की जाएगी।