एनकाउंटर में ढेर हुआ गैंगस्टर अमन साहू, अंतिम संस्कार में शामिल होने को भाई ने मांगी जमानत

झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का आज पुलिस मुठभेड़ में खात्मा हो गया। अमन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उसके छोटे भाई आकाश साहू ने अदालत से औपबंधिक जमानत की मांग की है। आकाश ने एनआईए के विशेष न्यायाधीश मधुरेश कुमार वर्मा की कोर्ट में 13 दिनों की जमानत के लिए अर्जी दी है। फिलहाल वह होटवार जेल में बंद है।
सूत्रों के अनुसार, झारखंड एटीएस की टीम अमन साहू को छत्तीसगढ़ के रायपुर से लेकर लौट रही थी। इसी दौरान पलामू जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह मारा गया। अमन को 12 मार्च को तेतरिया खाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी के एक मामले में लोअर कोर्ट स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाना था।

अमन साहू के खिलाफ झारखंड में 100 से ज्यादा संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। सिर्फ पलामू जिले में ही उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक गंभीर अपराधों के केस थे। इसके अलावा लातेहार के बालूमाथ इलाके में भी उसने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था।