गिरिडीह : मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत हजारों उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ

गिरिडीह के 3 लाख 53 हजार 293 उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत बड़ी राहत मिली है, जहां उनका बकाया बिजली बिल माफ कर दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य कम बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को वित्तीय मदद प्रदान करना है। गिरिडीह टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने इन उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी के प्रमाण-पत्र सौंपे। अब तक लगभग 3 अरब से अधिक का बकाया बिजली बिल माफ किया जा चुका है।
जिले में कुल 375 करोड़ 43 लाख 31 हजार 683 रुपए का बकाया शून्य किया गया है। जेई अमित कुमार के अनुसार, गिरिडीह शहर के 6600 उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाया है, साथ ही ऐसे उपभोक्ता भी इस योजना के तहत आए हैं, जो निर्धारित मानदंडों के अनुसार पात्र थे।
बिजली विभाग के जीएम प्रतोष कुमार ने बताया कि 5 अक्टूबर तक शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को माफी प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत वे घरेलू उपभोक्ता जिनकी मासिक बिजली खपत 200 यूनिट या उससे कम है, उनके अगस्त तक के बिल माफ किए गए हैं। इस अवसर पर एसडीओ मधुसूदन मांजी, सुरजीत उपाध्याय और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
