गुमला : 'संविधान बचाओ रैली' में सम्मिलित हुईं मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, भाजपा पर साधा निशाना

गुमला में कांग्रेस पार्टी ने 'संविधान बचाओ रैली' का आयोजन करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। इस रैली में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
रैली की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी का ध्वज लेकर पूरे शहर में पदयात्रा निकाली और जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में पहुंचकर एक सभा की।सभा में वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर संविधान की मूल भावना को कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि देश में लोकतंत्र और कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस की एकता जरूरी है।

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि राहुल गांधी लगातार संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अब वक्त है कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उनके प्रयासों को मजबूती दें। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने संविधान को गरीबों, आदिवासियों और वंचितों के अधिकारों का संरक्षक बताया और बीजेपी पर इन वर्गों के अधिकार छीनने की साजिश का आरोप लगाया।
मुख्य अतिथि बंधु तिर्की ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी नहीं होती, तो अब तक संविधान में इस कदर बदलाव हो चुका होता कि गरीब, दलित और आदिवासी अपने मौलिक अधिकारों से वंचित हो जाते। उन्होंने जनता से अपील की कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस के साथ खड़ा होना अब समय की मांग है।