Movie prime

हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ी, ईडी के समन की अनदेखी करना पड़ा महंगा, केस सीजेएम से एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। रांची सिविल कोर्ट के MP-MLA कोर्ट में अब हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी द्वारा दायर शिकायतवाद पर सुनवाई होगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व इस मामले की सुनवाई रांची सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में चल रही थी। कोर्ट ने हेमंत सोरेन को अपना पक्ष रखने के लिए समन जारी किया था। हालांकि अब इस मामले को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट से MP-MLA कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। अब इस मामले की सुनवाई 15 जून को होगी। 

बताते चलें कि, अब तक हुई सुनवाई में कोर्ट ने ईडी के कंप्लेन केस में प्रथम द्रष्टया में यह माना गया है कि ईडी के समन का हेमंत सोरेन ने उल्लंघन किया है। विदित हो कि ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मामले में 10 बार हेमंत सोरेन को अलग-अलग तारीखों में समन जारी किया था। लेकिन ईडी के समक्ष हेमंत सोरेन सिर्फ दो बार ही पेश हुए थे। हेमंत सोरेन 8 समन पर ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए नहीं गए और उनके इस बर्ताव को समन की अवहेलना माना गया है।  इसी मामले को लेकर हेमंत सोरेन हाईकोर्ट का भी रुख कर चुके है।