Movie prime

पारिवारिक विवाद में पति-पत्नी और बेटी को मारी गोली, मां-बेटी की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अरफाबाद कॉलोनी सोमवार की सुबह गोलियों की आवाज से दहल उठा। पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है, जिसमें अज्ञात हमलावरों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गोली मार दी। इस हमले में पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के अनुसार, मृतका महालक्ष्मी पटना के एनएमसीएच (NMCH) की सेवानिवृत्त नर्स थीं। उनके साथ ही उनकी बेटी की भी मौके पर गोली लगने से जान चली गई। वहीं उनके पति धनंजय मेहता को भी गोली लगी है, जिनका इलाज एनएमसीएच में जारी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल से चार खाली कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद की असली वजह क्या थी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इलाके में तनाव का माहौल है।

यह वारदात आलमगंज थाना क्षेत्र की अरफाबाद कॉलोनी में हुई, जहां सोमवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर स्थानीय लोग सहम उठे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है।