आईएएस विनय चौबे और गजेंद्र सिंह की रिमांड अवधि समाप्त, भेजे गये जेल
May 31, 2025, 15:09 IST

झारखंड में चर्चित शराब घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार सीनियर निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे और तत्कालीन उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उन्हें दोबारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों अधिकारियों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की विशेष अदालत में पेश किया गया था, जहां अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
गौरतलब है कि ACB ने शराब घोटाले से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब जानने के लिए दोनों अफसरों को रिमांड पर लिया था। रिमांड की निर्धारित अवधि समाप्त होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद अदालत ने उन्हें फिर से न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया।