झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 : सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में जुटे कांग्रेस नेता, अब आलाकमान तय करेगा गठबंधन का कैंडिडेट

झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, और कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली में आलाकमान के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं, और अब जल्द ही झारखंड में उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार पार्टी कुछ नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतार सकती है।
कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता राकेश कुमार सिन्हा ने दावा किया है कि महागठबंधन इस बार मजबूत दावेदारी के साथ चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी बैठकों के बाद गठबंधन की ओर से पूरी चुनावी रणनीति शीर्ष नेतृत्व को सौंप दी गई है। हर स्तर पर रायशुमारी के बाद सीट शेयरिंग की लिस्ट तैयार कर दी गई है, जिसे आलाकमान अंतिम रूप देगा।

गौरतलब है कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं, और गठबंधन के प्रमुख नेताओं के साथ कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। गठबंधन ने सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति को लेकर शीर्ष नेतृत्व को अवगत करा दिया है। गठबंधन का उद्देश्य राज्य को पूंजीपतियों के प्रभाव से मुक्त करना है। कांग्रेस का दावा है कि इस बार झारखंड में बीजेपी का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा, और महागठबंधन राज्य में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरेगा।